लखनऊ: टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, हर मरीज की जानकारी होगी साझा

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना की त्रासदी झेल रही दुनिया में अब टोमैटो फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। यूपी के कई जिलों में इस बीमारी के मरीज मिले हैं। इस बीमारी को लेकर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। संदिग्ध मामले सामने आने के बाद सभी सरकारी- निजी अस्पतालों को एडवाइजरी …
लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना की त्रासदी झेल रही दुनिया में अब टोमैटो फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। यूपी के कई जिलों में इस बीमारी के मरीज मिले हैं। इस बीमारी को लेकर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। संदिग्ध मामले सामने आने के बाद सभी सरकारी- निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है। निर्देशों के अनुसार अस्पताल में आने वाले संदिग्ध मरीजों को सीएमओ कार्यालय को सूचना देनी होगी।
गौरतलब है कि 10 साल तक के उम्र के बच्चों में टोमैटो फ्लू के लक्षण मिल रहे हैं। सबसे पहले यह बीमारी केरल में देखी गई थी, मंकीपॉक्स और टोमैटो फ्लू दोनों अलग-अलग बीमारी है। जहां मंकीपॉक्स में शरीर पर पानी भरे बड़े-बड़े दाने हो जाते हैं वहीं टोमैटो फीवर में ऐसा कुछ नहीं होता। इस बीमारी में शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं इसलिए इसे टोमैटो फ्लू भी कहा जाता है।
इस बीमारी में ज्यादत्तर मुंह के अंदर लाल छाले हो जाते है। सबसे पहले फीवर फिर गले में दर्द की शिकायत होती है, इसके अलावा हाथ, पैर और मुंह में लाल दाने भी हो जाते है।