MJPRU: बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की तारिख जारी, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय परिसर में बीटेक द्वितीय वर्ष यानी तृतीय सेमेस्टर में लेटरल एंट्री के तहत प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। छात्र 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। कुलसचिव की और से जारी सूचना के अनुसार बीटेक तृतीय सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय परिसर में बीटेक द्वितीय वर्ष यानी तृतीय सेमेस्टर में लेटरल एंट्री के तहत प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। छात्र 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। कुलसचिव की और से जारी सूचना के अनुसार बीटेक तृतीय सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में रिक्त सीटों के सापेक्ष लेटरल एंट्री के तहत प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा करने वाले छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 150 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। काउंसिलिंग में सीटें भरने पर प्रक्रिया तुरंत बंद कर दी जाएगी।
स्नातक में 124234 प्रवेश पंजीकरण हुए
स्नातक में पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक करीब सवा लाख पंजीकरण हो चुके हैं। सबसे अधिक बीए में 75 हजार से अधिक पंजीकरण हुए हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार गुरुवार रात 8.30 बजे तक बीएएलएलबी में 1502, बीए में 75626, बीबीए में 2590, बीसीए में 1411, बीकॉम में 7412, बीकॉम ऑनर्स में 1043, बीएससी गणित में 7230, जीव विज्ञान में 22164, माइक्रोबॉयोलॉजी में 192, बॉयोटेक्नोलॉजी में 310, गृह विज्ञान में 1314, कृषि में 2291 और बीएमएस में 141 पंजीकरण हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर बढ़ाई जाए निगरानी- डीएम