अरुणाचल में कोविड संक्रमण के 14 नए मामले

अरुणाचल में कोविड संक्रमण के 14 नए मामले

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,599 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जंपा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 25 मरीज ठीक हुए हैं जिससे राज्य …

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,599 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जंपा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 25 मरीज ठीक हुए हैं जिससे राज्य में इस बीमारी ठीक होने वालों संख्या बढ़कर 66,207 हो गई है और सक्रिय मामले 100 से भी कम होकर 96 रह गए हैं।

नए मामलों में, सात नामसाई से, तीन पश्चिम केमेंग से, दो कमले से और एक-एक ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स और निचली दिबांग घाटी से सामने आए हैं। सक्रिय मामले की दर 8.64 प्रतिशत है, जो पिछले दिन 8.58 प्रतिशत थी। राज्य में कोविड से स्वस्थ होने की दर में बढ़ोतरी होकर यह 99.41 प्रतिशत हो गई है, जबकि कुल संक्रमण दर घटकर 0.14 प्रतिशत हो गई है। डॉ. जम्पा ने बताया कि कोविड से मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- आयकर अधिकारी बनकर आए लुटेरों ने व्यापारी के घर से लाखों की नकदी और सोना लूटा

ताजा समाचार