लखनऊ : अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप, वीडियो शेयर कर कही ये बात

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने भाजपा विधायक का वीडियो शेयर कर कहा है कि बीजेपी के विधायक खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी सरकार के राज में थानों में वसूली हो रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट पर …
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने भाजपा विधायक का वीडियो शेयर कर कहा है कि बीजेपी के विधायक खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी सरकार के राज में थानों में वसूली हो रही है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट पर वीडियो शेयर कर लिखा, “अब तो बीजेपी के विधायक सरेआम स्वीकार रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है. अब बुलडोजर कहाँ है?” अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में काफी लोग हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो के आधार पर सपा प्रमुख का दावा है कि बीजेपी ने सरेआम धांधली की बात स्वीकार की है। विधायक कह रहे हैं, “यहां तमाम लोग खड़े हैं जिनसे आपने पैसा लिया है.” हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सपा प्रमुख ने वीडियो के आधार पर सरकार की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से जुड़ा मुद्दा उठाया है।
अब तो भाजपा के विधायक सरेआम स्वीकार रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है।
अब बुलडोज़र कहाँ है? pic.twitter.com/XDK8vJ3so9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 25, 2022
सपा ने अपने ट्वीट के जरिए सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है। पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “चुनावों में योगी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने पिछली सरकारों पर नेपाल तस्करी के तमाम झूठे आरोप लगाए थे। अब सीएम योगी के गृहजनपद की सीमाओं से नेपाल तस्करी हो रही, ये बिना बीजेपी सरकार और भाजपाइयों के संरक्षण व मिलीभगत के बगैर संभव ही नहीं। योगी जी! ये है आपके राज की सच्चाई।
यह भी पढ़ें –राष्ट्रपति ने तुमकुरू सड़क हादसे में लोगों की मौत पर किया शोक प्रकट