भारतीय नौसेना में इस दिन शामिल होगा आईएनएस विक्रांत, पीएम मोदी करेंगे समर्पित

भारतीय नौसेना में इस दिन शामिल होगा आईएनएस विक्रांत, पीएम मोदी करेंगे समर्पित

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना लगातार सशक्त हो रही है। इसी बीच स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को अगले महीने नौसेना में शामिल किया जाएगा। कोच्चि में दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएनएस विक्रांत को नौसेना के हवाले करेंगे। आईएनएस विक्रांत के लिए नौसेना 26 लड़ाकू विमान की खरीद भी करेगी। नौसेना के उप प्रमुख …

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना लगातार सशक्त हो रही है। इसी बीच स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को अगले महीने नौसेना में शामिल किया जाएगा। कोच्चि में दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएनएस विक्रांत को नौसेना के हवाले करेंगे। आईएनएस विक्रांत के लिए नौसेना 26 लड़ाकू विमान की खरीद भी करेगी।

नौसेना के उप प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में दो सितंबर को आईएनएस विक्रांत को सेवा में शामिल किए जाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विमानवाहक आईएनएस विक्रांत को सेवा में शामिल किए जाने से हिंद-प्रशांत में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

नौसेना के वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने बताया कि देश में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को सेवा में शामिल किया जाना भारत के लिए अविस्मरणीय क्षण होगा।

ये भी पढ़ें- पेगासस केस: 29 फोन में से 5 में मैलवेयर लेकिन जासूसी के सबूत नहीं, SC में जांच रिपोर्ट दाखिल

ताजा समाचार