बरेली: सीएमओ कार्यालय में होती है दारू पार्टी, निरीक्षण में मिली बियर और शराब की बोतलें

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में भले ही फरियादियों की शिकायतों पर संज्ञान ना लिया जाता है, लेकिन यहां के कर्मचारी कार्यालय को बार बनाने में तुल गए हैं। सीएमओ ने कार्यालय का जब निरीक्षण किया तो बियर-शराब की बोतलें मिली। निरीक्षण में सामने आई अनियमितता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को शराब-बियर की …
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में भले ही फरियादियों की शिकायतों पर संज्ञान ना लिया जाता है, लेकिन यहां के कर्मचारी कार्यालय को बार बनाने में तुल गए हैं। सीएमओ ने कार्यालय का जब निरीक्षण किया तो बियर-शराब की बोतलें मिली।
निरीक्षण में सामने आई अनियमितता
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को शराब-बियर की खाली बोतलें मिली। सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने सुबह कार्यालय का निरीक्षण किया। एनएचएम ऑफिस देखने के बाद वह विकलांग कार्यालय की तरफ बढ़े। वहां सीढ़ी के नीचे शराब और बियर की खाली बोतले देख चौक पड़े। कर्मचारियों को कोई जवाब देते न बना। उन्होंने तत्काल उसे वहां से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि कार्यालय परिसर में शराब और बियर पीने वालों की जांच कराई जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तों व रिश्तेदारों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप