लखनऊ : केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा विभाग करा रहा था काउंसलिंग, डॉक्टरों ने किया बायकॉट

लखनऊ : केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा विभाग करा रहा था काउंसलिंग, डॉक्टरों ने किया बायकॉट

लखनऊ, अमृत विचार । केजीएमयू के कलाम सेंटर में आज हो रही काउंसलिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये डॉक्टरों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब दो घंटे तक काउंसलिंग का कार्य ठप्प रहा। आक्रोशित चिकित्सक डीजीएमई से बात करने पर अड़े हुये थे,तो वहीं काउंसलिंग करा रहे …

लखनऊ, अमृत विचार । केजीएमयू के कलाम सेंटर में आज हो रही काउंसलिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये डॉक्टरों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब दो घंटे तक काउंसलिंग का कार्य ठप्प रहा। आक्रोशित चिकित्सक डीजीएमई से बात करने पर अड़े हुये थे,तो वहीं काउंसलिंग करा रहे अफसर अपनी जिद पर अड़े रहे,आरोप यहां तक है कि अफसर काउंसलिंग छोड़कर चले गये। हालांकि दो घंटे बाद काउंसलिंग दोबारा से शुरू हुई ।

दरअसल,उत्तर प्रदेश में पीजी कर चुके स्टूडेंट के लिए दो साल का सीनियर रेजीडेंट शिप करना जरूरी कर दिया गया था। इसी के तहत आज केजीएमयू के कलाम सेंटर में काउंसलिंग चल रह थी।

बताया जा रहा है कि आज काउंसलिंग के दौरान जब मेडिसन विभाग की काउंसलिंग शुरू हुई,उसके बाद सारा विवाद शुरू हुआ, केजीएमयू स्थित सुपरस्पेशलिटी विभागों जैसे क्रिटिकल केयर मेडिसिन,गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजीडेंटस की सीटें अचानक बढ़ा दी गयीं,जबकि जिलों में स्थित मेडिकल कालेज की सीटे कम कर दी गयीं,जिसके वजह से पूरा हंगामा शुरू हुआ । आरोप था कि काउंसलिंग के दौरान जो सीटें दिखाई जा रही थी,बाद में उनकों भी कम कर दिया गया था। इस दौरान काउंसलिंग में शामिल होने आये डॉक्टरों ने काउंसलिंग का बायकॉट कर दिया ।

बताया जा रहा है कि केजीएमयू की तरफ से डीजीएमई से एक अनुरोध किया गया था,जिसमें कहा कि केजीएमयू स्थित क्रिटिकल केयर में एसआर के लिए स्टूडेंट कम मिल पाते हैं। इस वजह से सीटों में कुछ बदलाव किये गये थे। जिससे कहीं का काम बाधित न हो,इसमें पूरी पारदर्शिता रखी गयी थी।

डीजीएमई श्रुति सिंह ने बताया कि काउंसलिंग थोड़ी देर के लिए हंगामें के चलते बाधित हुई थी,बाद में काउंसलिंग शुरू हो गयी। इसके बाद भी किसी को कोई समस्या आती है,तो उसका भी निदान नियमानुसार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : बिना वर्दी पहने मिले चालक -परिचालक तो 150 रुपये जुर्माना

ताजा समाचार

IPL 2025 : हमें कमतर नहीं आंके, टीम में काफी आक्रामकता है...CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आलोचनाओं को किया खारिज 
Kanpur: मोदी तक पहुंची शहर की बंद मिलों की आवाज, सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Prayagraj News | प्रयागराज में Airforce Chief Engineer की गोली मारकर हत्या.. मचा हड़कंप
शाहजहंपुर: जिला कारागार में जन्मी बच्ची को मिला अनमोल नाम, काटा केक...जिला जज-डीएम और एसपी पहुंचे
Kanpur: व्रत वाली सामग्री में मिलावट पकड़ें, करें कड़ी कार्रवाई... जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
PAK Vs NZ : मार्क चैपमैन का तूफानी शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान को मिली 73 रनों से शिकस्त