पीलीभीत: बंद पड़े शौचालय को लेकर सीडीओ ने बैठाई जांच, रिपोर्ट देने के निर्देश किए जारी

पीलीभीत/कलीनगर, अमृत विचार। गांव में बने सामुदायिक शौचालय को लेकर जहां शासन ने अफसरों की जिम्मेदारी को तयकर दिया तो डीएम ने भी रोजाना शौचालय खुलवाने और फोटो भेजने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद भी जिले में सुधार नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आने पर अमृत विचार की …
पीलीभीत/कलीनगर, अमृत विचार। गांव में बने सामुदायिक शौचालय को लेकर जहां शासन ने अफसरों की जिम्मेदारी को तयकर दिया तो डीएम ने भी रोजाना शौचालय खुलवाने और फोटो भेजने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद भी जिले में सुधार नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आने पर अमृत विचार की प्रकाशित खबर का सीडीओ ने संज्ञान लिया है। बंद शौचालय के बदले मानदेय निर्गत होने को लेकर जांच बैठा दी है। सीडीओ ने एडीओ पंचायत को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं।
कलीनगर तहसील के गांव दयालपुर में साल 2020 में 9 सीटों का सामुदायिक शौचालय बनाया गया था। जोकि मंदिर के पास में ही बना दिया गया है, जिसमें ताला लगा हुआ है। इसके बाद भी लगातार केयरटेकर का मानदेय भी निकाला जा रहा है। इसका 23 अगस्त के अंक में अमृत विचार ने बड़ा खुलासा करते हुए प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया है।
खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है। सीडीओ ने एडीओ पंचायत को गांव जाकर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट को तलब किया है। सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यदि शौचालय लगातार बंद है और केयरटेकर का मानदेय भी निकल रहा तो यह घोर लापरवाही है। इसमें पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट तलब की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जिले में कांग्रेस चलाएगी न्याय अभियान, रूपरेखा तय