छत्तीसगढ़: कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

छत्तीसगढ़: कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें यहां कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन डोंगरगढ़ यार्ड के पास डिरेल हो गई। इस घटना में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं ट्रेन के पटरी से उतरते ही मौके पर अफरा-तफरी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें यहां कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन डोंगरगढ़ यार्ड के पास डिरेल हो गई। इस घटना में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं ट्रेन के पटरी से उतरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं ट्रेन के डिरेल होने की खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, ट्रेन की रफ्तार बहुत कम थी। इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। पटरी से उतरे दो डिब्बों को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक नागपुर से 200 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ यार्ड में तड़के करीब 3.42 बजे यह हादसा हुआ। इंजन के बगल में दो डिब्बों के पांच पहिए पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों को उतारकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कोरोना के केस में इजाफा, एक दिन में 95 नए मामले आए सामने, एक की मौत

 

 

ताजा समाचार