मुरादाबाद : कोर्ट के आदेश पर 30 साल बाद हटा करोड़ों की भूमि से अवैध कब्जा, कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया हंगामा

मुरादाबाद : कोर्ट के आदेश पर 30 साल बाद हटा करोड़ों की भूमि से अवैध कब्जा, कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया हंगामा

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। स्योहारा रोड पर चलचित्र ढाल के पास करोड़ों रुपये की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर हटवा दिया गया। इस दौरान अवैध कब्जा करने के आरोपियों ने पुलिस और अमीन के सामने कई बार हंगामा कर कार्रवाई में अड़ंगा डालने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। स्योहारा रोड पर चलचित्र ढाल के पास करोड़ों रुपये की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर हटवा दिया गया। इस दौरान अवैध कब्जा करने के आरोपियों ने पुलिस और अमीन के सामने कई बार हंगामा कर कार्रवाई में अड़ंगा डालने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया।

ठाकुरद्वारा नगर में करोड़ों की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान हंगामा करते लोग

चलचित्र ढाल के पास मोहम्मद शरीफ सैफी की करोड़ों रुपये की गाटा संख्या 18 फतेहउल्ला गंज की भूमि पर बाबू आदि आठ कुछ लोगों ने वर्षों पहले अवैध कब्जा कर वहां कच्चा पक्का निर्माण कर लिया। उस पर अपने रेत बजरी आदि के कारोबार शुरू कर दिये। इसके खिलाफ शरीफ सैफी ने करीब 30 वर्ष पूर्व आरोपियों का अवैध कब्जा हटाने के लिए कोर्ट की शरण ली।

इस लंबी लड़ाई में मोहम्मद शरीफ सैफी की बीच में ही मृत्यु हो गई। इसके बाद इस लड़ाई को उनके बेटे मुमताज़ अली एवं अन्य परिजनों ने जारी रखा। बे कोर्ट में लगातार पैरवी करते रहे। अंत में 30 साल की लंबी लड़ाई के बाद उनकी जीत हुई। सोमवार को कोर्ट के आदेश के पालन में एसएसपी के आदेश पर पुलिस लाइन और कोतवाली ठाकुरद्वारा की पुलिस बड़ी संख्या में कोर्ट के अमीन के साथ आदेश का पालन कराने के लिए मौके पर पहुंची।

पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे की जेसीबी से हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। अवैध कब्जे के आरोपियों ने कई बार कब्जे की कार्रवाई का हंगामा कर रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाकर उन्हें शांत कर दिया।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: अधिवक्ता सहित चार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी के अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे
पुलिस के ‘बाज’ रखेंगे अपराधियों पर नजर, तैयार करेंगे डोजियर : पुलिस कमिश्नर ने 51 ईगल मोबाइल का किया गठन