कानपुर : पतारा ब्लाक के प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

कानपुर : पतारा ब्लाक के प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

कानपुर, अमृत विचार। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पतारा सीट पर सपा ने कब्जा किया था। पार्टी उम्मीदवार कोमल सिंह ने भाजपा उम्मीदवार मनोज भदौरिया को पटखनी दी थी। अब कोमल के सामने अपना पद बचाने की चुनौती है। 75 बीडीसी सदस्यों में से 61 ने अब उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर …

कानपुर, अमृत विचार। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पतारा सीट पर सपा ने कब्जा किया था। पार्टी उम्मीदवार कोमल सिंह ने भाजपा उम्मीदवार मनोज भदौरिया को पटखनी दी थी। अब कोमल के सामने अपना पद बचाने की चुनौती है। 75 बीडीसी सदस्यों में से 61 ने अब उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। सदस्यों ने जिलाधिकारी विशाख जी से मिलकर अविश्वास के लिए प्रस्ताव सौंपा। अब अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने के बाद जिलाधिकारी सदन की बैठक बुलाने के लिए तिथि का निर्धारण करेंगे।

पतारा क्षेत्र पंचायत में कुल 75 बीडीसी सदस्य हैं। प्रमुख पद के चुनाव में कोमल सिंह को 37 और भाजपा के मनोज भदौरिया को 34 वोट मिले थे। इस तरह कोमल ने मनोज को तीन वोटों से हरा दिया था। अब बाजी पलटने की स्थिति आ गई है। हार का बदला लेने के लिए मनोज ने फिर से गोट बिछा दी है। अब देखना यह है कि अविश्वास प्रस्ताव पास होता है या नहीं। फिलहाल बीडीसी सदस्यों के शपथ पत्रों की सत्यता जांची जाएगी। इसके बाद तिथि का निर्धारण होगा और फिर सदन में वोटिंग कराई जाएगी।

बुधवार को विधायक राहुल बच्चा सोनकर, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह, वेदव्रत सचान, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप बाजपेयी, ने डीएम से मुलाकात की। उनके साथ 54 बीडीसी सदस्य मौजूद थे। उन्होने 61 सदस्यों के हस्ताक्षर वाले शपथ पत्र दिए।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नये रजिस्ट्रार होंगे आईपीएस मोहम्मद इमरान