बहराइच : कश्मीर में टारगेट किलिंग के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच : कश्मीर में टारगेट किलिंग के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। कश्मीर में आतंकियों की ओर से हिंदुओं को मारा जा रहा है। कश्मीर में टारगेट किलिंग के विरोध में बुधवार को लोगों ने कलेक्ट्रेट में नारबेजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। सभी ने टारगेट किलिंग रोके जाने की मांग की। कश्मीर में बीते कुछ …

बहराइच, अमृत विचार। कश्मीर में आतंकियों की ओर से हिंदुओं को मारा जा रहा है। कश्मीर में टारगेट किलिंग के विरोध में बुधवार को लोगों ने कलेक्ट्रेट में नारबेजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। सभी ने टारगेट किलिंग रोके जाने की मांग की।

कश्मीर में बीते कुछ माह से आतंकियों द्वारा हिन्दुओं को टारगेट किलिंग के तहत गोली मारकर हत्या की जा रही है। मंगलवार को भी कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में बुधवार को

जनपद में सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के लोग एकत्रित हुए। सचिव उपेंद्र शुक्ला और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सभी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से गृह मंत्री से यह मांग की है कि कश्मीर के भीतर रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को बढ़ाया जाए एवं उन्हें शस्त्र लाइसेंस देकर मजबूत किया जाए।

ब्राह्मण महासभा के लोगों का कहना है कि कश्मीर के भीतर लगातार कश्मीरी पंडितों एवं हिंदुओं को टारगेट करके उनकी हत्या की जा रही है। जिसकी वजह से कश्मीरी पंडित एक बार फिर पलायन करने को मजबूर है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें आतंकवादियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाए। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: अवैध पैथाेलॉजी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

ताजा समाचार

रामपुर: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ाया
Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे
बिहार: पहलगाम हमले पर बोले नीतीश कुमार- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पूरा देश
बिहार: पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, भाषण से पहले रखा दो मिनट का मौन, कहा- 'हर आतंकी को सजा जरूर मिलेगी'
सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...