अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष को मिला सिर तन से जुदा करने की धमकी, उर्दू में भेजा गया पत्र

अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष को मिला सिर तन से जुदा करने की धमकी, उर्दू में भेजा गया पत्र

लखनऊ। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद लगातार अखिल भारत हिंदू महासभा पदाधिकारियों को धमकियां मिल रही है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासन और मुख्यमंत्री से शिकायत की है। यह पत्र उर्दू में अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्यालय खुर्शेद बाग में पहुंचने के …

लखनऊ। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद लगातार अखिल भारत हिंदू महासभा पदाधिकारियों को धमकियां मिल रही है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासन और मुख्यमंत्री से शिकायत की है। यह पत्र उर्दू में अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्यालय खुर्शेद बाग में पहुंचने के बाद हिंदूवादी नेता सक्रिय हो गए। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर क्रॉस का निशान लगा है। बता दें कि कुछ दिन पहले महासभा के कार्यालय में धमकी भरा पत्र डाल गया था। कई दिनों बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को मिला तो पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के दावे किए थे। एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोग हिंदूवादी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़े एक्शन उठाने की बात कही जा रही है।

मुख्यमंत्री को भी मिल चुकी है धमकियां

विगत दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धमकियां मिल चुकी हैं। इतना ही नहीं कई हिंदूवादी नेताओं को कट्टरपंथियों की ओर से अंजाम भुगतने की लगातार धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

सुरक्षा नहीं भी तो बड़े आंदोलन की चेतावनी

उर्दू में पत्र मिलने के बाद महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का कहना है कि शासन प्रशासन हिंदूवादी नेताओं के सरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं करता है तो हिंदू महासभा एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार होगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उनका आरोप है कि शासन प्रशासन हमेशा हिंदू नेताओं की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जाता है इसका अंजाम अखिल भारत हिंदू महासभा हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या से भुगत चुका है।

खुर्शेदबाग स्थित कार्यालय पर एक उर्दू में लिखा पत्र आया है, जिसमें हमारी फ़ोटो पर क्रॉस का निशान लगा है। इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई है। उन्होंने डीसीपी को जांच सौंपी है। हिंदूवादी नेता कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। हमारे साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है, कोई सरकारी सुरक्षा भी नहीं है। – ऋषि त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारत हिन्दू महासभा

पढ़ें-लखनऊ : इंस्टाग्राम पर धमकी देकर भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में हिस्ट्रीशीटर ने किया बवाल..जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

Bareilly: मोबाइल चलाना याद...खाना पीना भूलीं, किशोरियां हो रहीं बीमार
Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा
आगरा: सपा सांसद के आवास पर हमले के मामले में ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानिए राम गोपाल यादव
Peddi: वाइल्ड लुक में नजर आएंगे ग्लोबल स्टार राम चरण, पेड्डी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
विपक्षी गठबंधन के सांसदों ने बिरला से की मुलाकात, राहुल गांधी को बोलने का ‘मौका नहीं मिलने’ का उठाया मुद्दा
मुरादाबाद: बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के मकान में चोरी, जेवरात और 1.70 लाख की नकदी गायब