पीलीभीत: भीड़ ने उतारा शोहदे का आशिकी का खुमार, लगाई पिटाई

अमृत विचार, गजरौला। बच्चों के साथ दवा लेने जिला अस्पताल गई विवाहिता को शोहदे ने परेशान कर दिया। वह उसका पीछा करता रहा। इसके बाद घर के चक्कर लगाना शुरू कर दिए। परिजन ने विवाहिता से जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और फिर भीड़ ने शोहदे की पिटाई कर दी। सूचना …
अमृत विचार, गजरौला। बच्चों के साथ दवा लेने जिला अस्पताल गई विवाहिता को शोहदे ने परेशान कर दिया। वह उसका पीछा करता रहा। इसके बाद घर के चक्कर लगाना शुरू कर दिए। परिजन ने विवाहिता से जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया और फिर भीड़ ने शोहदे की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शोहदे को हिरासत में लेकर ले गई और कार्रवाई की।
जहानाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर वह अपने मायके गजरौला थाना क्षेत्र में आ गई थी। 13 अगस्त को सुबह नौ बजे जिला अस्पताल अपने दोनों बच्चों के साथ गई थी। वहां पर एक शोहदा पीछे पड़ गया। पहले वह घूरते हुए अश्लील इशारे करता रहा। अस्पताल में जहां भी गई, वहां पीछे आता रहा। इससे वह घबरा गई और ई-रिक्शा पर सवार होकर घर आने लगी। शोहदे की हरकत यही नहीं थमी। वह भी पीछा करते हुए गांव तक पहुंच गया और फिर वापस हो गया।
यह पूरी घटना परिवार के सदस्यों को पीड़िता ने बताई। 15 अगस्त की सुबह साढ़े नौ बजे शोहदा गांव पहुंच गया और पीड़िता के मायके के चक्कर लगाना शुरू कर दिए। उसे देख विवाहिता ने अपनी मां को बुलाया और जानकारी दी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण जमा हो गए और शोहदे को पकड़ लिया। शोहदे के सिर चढ़ा आशिकी का खुमार भीड़ ने चंद मिनट में ही उतार दिया। उसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मिलने पर रिपोर्ट आरोपी मुन्ना पुत्र इसरार अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अधिवक्ता के बेटे से बरामद हुआ शिक्षिका का चोरी मोबाइल