गोरखपुर : विभाजन की त्रासदी झेलने वालों की याद में निकला मौन जुलूस

गोरखपुर, अमृत विचार। स्वतंत्रता प्राप्ति से ठीक पहले 14 अगस्त 1947 को देश के विभाजन की विभीषिका को झेलने वालों की याद में गोरखपुर सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में रविवार काे ‘विभाजन की विभीषिका के स्मृति दिवस’ पर शहर में मौन जुलूस तथा तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गयी। इन आयोजनों के क्रम में रविवार …
गोरखपुर, अमृत विचार। स्वतंत्रता प्राप्ति से ठीक पहले 14 अगस्त 1947 को देश के विभाजन की विभीषिका को झेलने वालों की याद में गोरखपुर सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में रविवार काे ‘विभाजन की विभीषिका के स्मृति दिवस’ पर शहर में मौन जुलूस तथा तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गयी।
इन आयोजनों के क्रम में रविवार को विभिन्न संगठनों ने शहर के रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित नौकायन से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह तक मौन जुलूस निकाला। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह की अगुवाई में निकाले गये जुलूस में शामिल लोगों ने देश के विभाजन की त्रासदी को झेलने वालों की याद में मौन धारण का भावपूर्ण श्रद्धांजलि दर्ज कराई।
मौन जुलूस में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। जुलूस के समापन पर सबने योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सूचना एवं संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: बिजली गुल, पेयजल सप्लाई भी रही ठप…परेशान रहे लोग