हरदोई: डायल 112 की टीम पर हमला करने वाले आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

हरदोई: डायल 112 की टीम पर हमला करने वाले आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

हरपालपुर/हरदोई। जिले के अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव में गुरुवार की रात घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला बोल कर चालक समेत तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि इस मामले में …

हरपालपुर/हरदोई। जिले के अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव में गुरुवार की रात घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला बोल कर चालक समेत तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

हालांकि इस मामले में एसपी के निर्देश पर अरवल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव में एक विवाद की सूचना पर गुरुवार की रात पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के कांस्टेबल चालक विमल बाबू, होमगार्ड रामवीर, पीआरडी जवान धर्मपाल को आरोपियों ने घेरकर लाठी-डंडों से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

सभी घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को उन्हें एक्स-रे के लिए सीतापुर भेजा गया। इस मामले में थाने के एसआई धारा सिंह की तहरीर पर मोर्चा रामनगर गांव के महेंद्र,राकेश,अवधेश, सुभाष, पंकज व अंकित पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने के उपनिरीक्षक मूलचंद के नेतृत्व में कांस्टेबल आशीष यादव, चद्रभान,शरद,कुशल पाल सिंह की टीम गठित की गई है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: हत्या के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को अपर जिला जज की अदालत ने सुनाई सात साल की सजा