हल्द्वानी: तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, जारी हुआ कार्यक्रम
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट तीन दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। अजय भट्ट शुक्रवार शाम सात बजे सर्किट हाउस हल्द्वानी पहुंचेंगे। जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे, जिसके पश्चात शनिवार 13 अगस्त को हल्द्वानी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट तीन दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। अजय भट्ट शुक्रवार शाम सात बजे सर्किट हाउस हल्द्वानी पहुंचेंगे। जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे, जिसके पश्चात शनिवार 13 अगस्त को हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में फ्लैग होस्टिंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सुबह 9:40 बजे बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक से तिरंगा रैली में शामिल होंगे। जिसके पश्चात हल्द्वानी स्थित हरगोविंद सुयाल में आयोजित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। साथ ही 12:30 बजे विभाजन की विभीषिका आर्ट गैलरी का भी शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 1:45 पर भट्ट हल्द्वानी से रुद्रपुर पहुंचेंगे। शाम सात बजे वापस काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार 14 अगस्त को सुबह 11 बजे रुद्रपुर में जेसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित रिफ्यूजी अभिनंदन और श्रद्धांजलि समारोह में प्रतिभाग करेंगे। जिसके पश्चात अजय भट्ट शाम 4:44 बजे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।