कानपुर : हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ होने को किया हवन-पूजन

कानपुर : हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ होने को किया हवन-पूजन

कानपुर, अमृत विचार। हार्ट अटैक के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती हास्य कलाकार एवं यूपी फ़िल्म विकास परिषद के अश्य्क्ष राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ होने की कामना के लिए राधा माधव मंदिर किदवईनगर में हवन पूजन किया गया। बचपन के मित्रों ,सहयोगियों व गोविंदनगर की अनाथ बच्चियों ने हवन पूजन में आहुतियां देकर राजू भाई …

कानपुर, अमृत विचार। हार्ट अटैक के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती हास्य कलाकार एवं यूपी फ़िल्म विकास परिषद के अश्य्क्ष राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ होने की कामना के लिए राधा माधव मंदिर किदवईनगर में हवन पूजन किया गया। बचपन के मित्रों ,सहयोगियों व गोविंदनगर की अनाथ बच्चियों ने हवन पूजन में आहुतियां देकर राजू भाई के स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

कानपुर के निवासी राजू श्रीवास्तव के मित्रों ने राधा माधव मंदिर किदवईनगर में मंदिर के पुजारी तारापति शास्त्री ने हवन पूजन करवाया।
हवन- पूजन में राजू की फ़ोटो रखकर ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गयी।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी : शिक्षकों ने बताया तिरंगे का महत्त्व, सुनाई बलिदान की कहानी

ताजा समाचार