बरेली: रेल बचाओ देश बचाओ कार्यशाला का हुआ आयोजन
बरेली, अमृत विचार। एनआरएमयू महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और मंडल मंत्री राजेश चौबे के आह्वान पर मंगलवार को बरेली शाखा में रेल बचाओ और देश बचायो कार्यशाला का आयोजन हुआ। शाखा सचिव राजेश दुबे ने सभी कर्मचारियों से निजीकरण के विरोध में एकजुट होकर एकता बनाए रखने की अपील की। शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खान ने कहा …
बरेली, अमृत विचार। एनआरएमयू महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और मंडल मंत्री राजेश चौबे के आह्वान पर मंगलवार को बरेली शाखा में रेल बचाओ और देश बचायो कार्यशाला का आयोजन हुआ। शाखा सचिव राजेश दुबे ने सभी कर्मचारियों से निजीकरण के विरोध में एकजुट होकर एकता बनाए रखने की अपील की। शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खान ने कहा कि भारत सरकार देश के पूंजीपतियों को रेल बेचने का काम कर रही है। संगठन इसको किसी भी हालत में पूरा नहीं होना देगा।
सुशील अरोरा ने कहा कि पहले देश में सभी विभागों में निजीकरण था, लेकिन भारत सरकार ने देशहित को देखते हुए सभी को सरकारी विभाग में समायोजित करने का काम किया था। सभी लोग संगठित होकर संघर्ष करते रहें। बैठक के दौरान आर बी सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, अब्दुल समद, मनोज कुमार, चंद्रपाल, जितेश मीना, हरपाल, मुकेश कश्यप, हेमचंद्र, श्याम सिंह, राम कुमार, नरेंद्र कुमार आदि रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने क्रांतिकारियों को किया याद