सावधान ! मैट्रीमोनियल साइट पर सक्रिय है गिरोह, आप को बचायेगा यह तरीका

सावधान ! मैट्रीमोनियल साइट पर सक्रिय है गिरोह, आप को बचायेगा यह तरीका

लखनऊ। अगर आप शादी के सपनें बुन रहें हैं और परिवार के किसी सदस्य या स्वयं की प्रोफाइल बनाकर मैट्रीमोनियल साइट पर शादी का रिश्ता तय करने की खोजबीन कर रहे हैं। तो थोड़ा सतर्क रहें और इस खबर जरूर पढे़। बता दें कि पिछले सप्ताह में साइबर अपराधियों ने मैट्रीमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल …

लखनऊ। अगर आप शादी के सपनें बुन रहें हैं और परिवार के किसी सदस्य या स्वयं की प्रोफाइल बनाकर मैट्रीमोनियल साइट पर शादी का रिश्ता तय करने की खोजबीन कर रहे हैं। तो थोड़ा सतर्क रहें और इस खबर जरूर पढे़। बता दें कि पिछले सप्ताह में साइबर अपराधियों ने मैट्रीमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल तैयार दर्जन भर से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया हैं। इनमें मामलों में ज्यादातर महिलांए एवं युवतियां शामिल हैं। अब साइबर क्राइम सेल लोगों को जागरुक करने के साथ फेक आईडी पर अंकुश लगाने का प्रयायस कर रही है।

पहला केस : आपको बता दें कि आशियाना थानाक्षेत्र की एक युवती ने मैट्रीमोनियल साइट प्रोफाइल अपलोड की थी। युवती की प्रोफाइल को देखकर एक जालसाज ने संपर्क किया था। बता दें कि जालसाज ने युवती से शादी की इच्छा जताते हुए कॉल पर दोस्ती की और बातचीत शुरू कर दी। बातों ही बातों में युवती ने जालसाज को पर्सनल बातें शेयर कर दी। इसके बाद जालसाज ने युवती से दो लाख रुपये हड़प लिए थे।

दूसरा केस : पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदाकॉलोनी निवासी एक पीड़ित ने मैट्रीमोनियल साइट पर बेटी की प्रोफाइल बनाई थी। उसकी दौरान एक युवक ने उनकी बेटी से शादी करने की इच्छा जताते हुए बातचीत करनी शुरु कर दी। इसी बीच एक जालसाज ने पीड़ित को कॉल कर स्वंय को पुलिसकर्मी होने का हवाला दिया। इस दौरान जालसाज ने पीड़ित को धमकाते हुए दो लाख रुपये की मांग की। इस पीड़ित ने जालसाज के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि छानबीन करने पर पता लगा कि वह फर्जी काल थी।

विदेशी बनकर कर रहे ठगी

एसीपी साइबर सेल दिलीप सिंह ने बताया कि मैट्रीमोनियल साइट पर जालसाज एनआरआई की बात कहकर ठगी कर रहे हैं। जालसाज अपनी प्रोफाइल पर एनआरआई होने का दावा करते हैं। यही वजह है कि युवतियां इनके बिछाये जाल में आसानी से फंस जाती है।

आप को बचायेगा यह तरीका

  • मैट्रीमोनियल साइट पर सोच समझकर प्रोफाइल अपलोड करें
  • बिना जांच किए किसी के खाते में रुपये ट्रांसफर न करें
  • आइडी पर अपना फोन नंबर अपलोड न करें, खासतौर पर युवतियां
  • अंजान व्यक्ति से गुप्त जानकारियां साझा न करें
  • किसी भी बहाने से कोई पैसा मांगता है तो न दें

यह भी पढ़ें:- बरेली: साइबर ठगी का नया पैतरा, जूस जैकिंग फ्रॉड से उड़ा रहे रुपये