अयोध्या : प्रथम सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित छात्रों की परीक्षा 27 को

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकाॅम भाग-एक प्रथम सेमेस्टर (माइनर) वर्ष 2022 की परीक्षा में अनुपस्थित व अनुतीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 अगस्त को दो पालियों में होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। जिन्होंने द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आनलाइन …
अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकाॅम भाग-एक प्रथम सेमेस्टर (माइनर) वर्ष 2022 की परीक्षा में अनुपस्थित व अनुतीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 अगस्त को दो पालियों में होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। जिन्होंने द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आनलाइन फार्म भरने के साथ ही प्रथम सेमेस्टर की माइनर परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन फार्म भरा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया छात्रहित को देखते हुए बीए, बीएससी व बीकाॅम भाग-एक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित व अनुतीर्ण छात्र शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक होगी।दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा कार्यक्रम से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत कराया गया है।
यह भी पढ़ें –नानकमत्ता: कोर्ट में मामला रफा-दफा कराने के नाम पर ठगे चार लाख