काशीपुर से दिल्ली तक बनेगा फोरलेन हाईवे, प्रस्ताव पास: मुख्यमंत्री धामी

काशीपुर से दिल्ली तक बनेगा फोरलेन हाईवे, प्रस्ताव पास: मुख्यमंत्री धामी

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रुद्रपुर में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर उन्होंने मूल्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक लाख 13 हजार किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का उत्साह को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रुद्रपुर में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर उन्होंने मूल्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक लाख 13 हजार किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का उत्साह को देखकर उन्हें प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में काशीपुर से दिल्ली के लिए फोरलेन हाईवे बनने वाला है। प्रस्ताव पास हो चुका है। दिल्ली जाने में एक घंटे कम समय लगेगा। कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ लोग आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 वर्षों में 60 वर्षों तक एक पार्टी का शासन रहा। एक परिवार के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनती थीं। दिल्ली से 100 रुपए किसी योजना के मद में भेजे जाते तो 85 रुपए बीच में ही गायब हो जाते, सिर्फ 15 रुपए लाभार्थियों तक पहुंचता था। अब डीबीटी से पारदर्शिता आई है। पूरी दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजिक्शन भारत में हो रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही पहले स्थान पर दुग्ध उत्पादक नैनीताल की गंगा और ऊधमसिंह नगर के गुरु उपदेश और हरपाल कौर को प्रतीकात्मक चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल, विधायक शिव अरोरा, दुग्ध विकास निदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक राजेंद्र चौहान, सुरेश परिहार आदि रहे।

ताजा समाचार

Kanpur DM ने लोक निर्माण खंड भवन का किया औचक निरीक्षण: अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश...
UP News: युवाओं को सोलर मित्र बनाएगी योगी सरकार, देगी रोजगार, जानिए कैसे... 
इटावा में प्रेमिका से मिलने घर गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या: लड़की के पिता ने आवाज लगाई, पीछे मुड़ते ही की फायरिंग
अयोध्या: श्रीराम मंदिर के शिखर पर लगा 42 फिट ऊंचा ध्वज दंड, जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी राम नगरी
कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंका, भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन
कपड़े उतरवाये, धर्म पूछा और फिर पीटा... गुडंबा के फूलबाग कालोनी में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज