हरदोई: नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, नहीं हो सकी शिनाख्त

शाहाबाद/हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्तिया में नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया परंतु काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मझिला थाना क्षेत्र …
शाहाबाद/हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्तिया में नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया परंतु काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मझिला थाना क्षेत्र के पिस्तिया गांव में पीछे से निकली नहर में एक शव उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा। तत्काल इसकी सूचना ग्राम वासियों और प्रधान को दी गई। प्रधान की सूचना पर मझिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चौकीदारों के माध्यम से बाहर निकलवाया गया।
शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन से चार दिन के आसपास नहर में पड़ा हुआ है । शव से बदबू भी आने लगी थी। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास होगी। मृतक पेंट और शर्ट पहने हुए हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें:-दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग लगने से पांच की मौत, 37 घायल