बागेश्वर: बांड धारी चिकित्सकों को नहीं मिला दो माह का वेतन

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर, अमृत विचार, अमृत विचार न्यूज, बांड धारी चिकित्सक, नहीं मिला, दो माह, वेतन, Bageshwar, Amrit Vichar, Amrit Vichar News, Doctor holding bond, not found, two months, salary, कपकोट में प्रदेश सरकार ने बांडधारी चिकित्सकों की तैनाती की है, जिन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस पर दो चिकित्सकों ने …

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर, अमृत विचार, अमृत विचार न्यूज, बांड धारी चिकित्सक, नहीं मिला, दो माह, वेतन, Bageshwar, Amrit Vichar, Amrit Vichar News, Doctor holding bond, not found, two months, salary,

कपकोट में प्रदेश सरकार ने बांडधारी चिकित्सकों की तैनाती की है, जिन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस पर दो चिकित्सकों ने एक पत्र कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी को लिखा है।

इसमें कहा है कि उन्हें दो माह का वेतन न मिलने के कारण वे आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्हें चिकित्सालय तक पैदल ही आना जाना पड़ रहा है, जिससे उनका वजन पांच किलो तक कम हो गया है। साथ ही कहा है कि उन्हें इतनी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि उनके पास जहर खाने के लिए भी पैसा नहीं है।

कहा है कि आपदा काल में उनको काफी कठिनाई से जीवन यापन करना पड़ रहा है। बांड धारी चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया तो वे कार्य करने में असमर्थ रहेंगे। पत्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सीएमओ को अग्रसारित करते हुए हस्ताक्षरित किया है। यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिस पर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

शासन से भुगतान न मिलने के कारण सात संविदा चिकित्सकों को वेतन नहीं मिल पाया है। इस संबंध में सीएमओ को अवगत कराया गया है।

– डॉ. जितेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, कपकोट

ताजा समाचार

जोमेटो फ़ूड डिलीवरी के CEO होंगे दीपिंदर गोयल, राकेश रंजन ने पद छोड़ा
27 अप्रैल तक भारत छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक, मोदी सरकार ने दिया अल्टीमेटम, रद्द किया वीजा
गोंडा:मुफ्त राशन ले रहे 4.50 लाख लोगों पर संकट, 30 अप्रैल तक‌ नहीं करायी KYC तो रुक सकता है खाद्यान्न 
Bareilly: चौपुला पुल के नीचे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप, पास में मिलीं शराब की बोतलें
पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, पाकिस्तान के खिलाफ कठोर फैसला ले सरकार
देश मांगे इंतकाम-आतंकियों का करें काम तमाम: आतंकी हमले पर कानपुर के लोगों में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग, फूंके पुतले, निकाले कैंडल मार्च