‘कुछ लोगों को लगता है कि मुझे भारत पसंद नहीं’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

‘कुछ लोगों को लगता है कि मुझे भारत पसंद नहीं’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा पर खतरा मंडरा रहा है। फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। फिल्म को लेकर क्रिएट हो रहे निगेटिव माहौल …

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा पर खतरा मंडरा रहा है। फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। फिल्म को लेकर क्रिएट हो रहे निगेटिव माहौल पर अब आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा बायकॉट लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा के माध्यम से आमिर खान लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड हो रहा है, जिससे आमिर खुद परेशान हैं। आमिर ने कहा- एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है। एक एक्टर ही नहीं, बल्कि कितने लोगों के इमोशन्स जुड़े होते हैं। फिल्म देखने के बाद आप उसे पसंद कर सकते हैं और उसे नापसंद करने का भी पूरा अधिकार आपके पास है।

कुछ लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं-आमिर खान
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने कहा है कि- ”कुछ लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं, मुझे काफी दुख होता है जब लोग मेरी फिल्म का इस तरह से बहिष्कार करते हैं। लेकिन, मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं जो वो सोच रहे हैं वो एक दम गलत है। मेरा उनसे अनुरोध है कि मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें और कृपया कर के उसे देखने जरूर जाएं। आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा इस महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें : मुंबई पुलिस ने दिया सलमान खान को हथियार रखने का लाइसेंस