हरदोई : खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते शहीद स्मारक के पास पानी से भरे गड्ढे में अचानक गिर गया। जिसे आनन फानन में परिजन सीएचसी हरपालपुर लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी शमीम का …
हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते शहीद स्मारक के पास पानी से भरे गड्ढे में अचानक गिर गया। जिसे आनन फानन में परिजन सीएचसी हरपालपुर लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी शमीम का लगभग 6 वर्षीय पुत्र अफज़ल शनिवार की देर शाम घर से बाहर खेलते खेलते अचानक शहीद स्थल के निकट पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर ले आये, जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें –बरेली: DIOS की स्कूलों को चेतावनी, बोर्ड परीक्षा में 50% से कम रिजल्ट देने पर होगी कार्रवाई