हरदोई : युवक पर पेट्रोल बम से किए गए हमले की जांच में जुटी पुलिस

हरदोई, अमृत विचार । युवक को ज़िंदा जला कर मार डालने के लिए पेट्रोल बम से किए गए हमले के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। युवक की बहन की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट में नामज़द किए गए हमलावर की सरगर्मी से तलाश की जा रही …
हरदोई, अमृत विचार । युवक को ज़िंदा जला कर मार डालने के लिए पेट्रोल बम से किए गए हमले के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। युवक की बहन की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट में नामज़द किए गए हमलावर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बताते चलें कि पिहानी कस्बे के मोहल्ला मीर सरायं निवासी लकी शुक्रवार को किसी काम से बाहर निकला था। जहां से शाम के वक्त वापस घर लौट रहा था। इसी बीच वहीं के सोनू ने उसके ऊपर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। हमले में लकी बुरी तरह झुलस गया था। इस बारे में लकी की मां रीना का कहना है कि सोनू ने उसके बेटे को बोतल में पेट्रोल भर कर उससे हमला कर मार डालने की कोशिश की थी। उसका कहना था कि कुछ दिनों पहले लकी और सोनू के बीच झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश के चलते ऐसा किया गया।
हमले में झुलसे लकी को पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे हरदोई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बारे में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया है कि लकी की बहन दीपिका की तहरीर पर हमलावर सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। साथ ही हमलावर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।