बरेली: कार का लोन चुकाया नहीं, मांगने पर डंडे लेकर दौड़ाया

बरेली: कार का लोन चुकाया नहीं, मांगने पर डंडे लेकर दौड़ाया

बरेली, अमृत विचार। कार लोन लेने के बाद व्यापारी ने कुछ माह से बैंक की किश्त जमा नहीं की। इस बात की जानकारी होने पर बैंक के कर्मचारी व्यापारी के घर पहुंचे तो धमकाना शुरू कर दिया। उनके साथियों के साथ गाली गलौज करते उन्हें डंडे लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से …

बरेली, अमृत विचार। कार लोन लेने के बाद व्यापारी ने कुछ माह से बैंक की किश्त जमा नहीं की। इस बात की जानकारी होने पर बैंक के कर्मचारी व्यापारी के घर पहुंचे तो धमकाना शुरू कर दिया। उनके साथियों के साथ गाली गलौज करते उन्हें डंडे लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की है।

मुरादाबाद के रहने वाले सचिन भटनागर ने बताया कि वह एक्सिस बैंक के कलेक्शन टीम लीडर हैं। उनकी बैंक से बारादरी के रहने वाले एक व्यापारी ने कार लोन लिया था। कुछ समय तक उसने किश्त चुकाईं और कुछ माह से उसने किश्त जमा करना बंद कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर सचिन भटनागर अपने साथियों के साथ गुरुवार को व्यापारी के घर पहुंचे।

आरोपी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ गाली गलौज की और फिर व्यापारी और उसके साथियों ने डंडे उठाकर उन्हें दौड़ा दिया। किसी तरह वहां से भागकर बैंक कर्मचारियों ने खुद को बचाया। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की और वहां से चले गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: अपने ही थाने की महिला दरोगा पर सिपाही ने लगाया पिटाई का आरोप, वीडियो वायरल

ताजा समाचार