अयोध्या: सावन झूला मेले में आये श्रद्धालुओं से भरी ट्राली हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत, छह घायल

अयोध्या: सावन झूला मेले में आये श्रद्धालुओं से भरी ट्राली हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत, छह घायल

अयोध्या। अयोध्या सावन झूला मेला से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली को मंगलवार देर रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हाईवे पर अबू सराय के पास हुआ। सभी श्रद्धालु …

अयोध्या। अयोध्या सावन झूला मेला से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली को मंगलवार देर रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हाईवे पर अबू सराय के पास हुआ। सभी श्रद्धालु बाराबंकी जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार बाराबंकी के फतेहपुर थाने के गांव बनार का पुरवा के रहने वाले मंगलवार को अयोध्या सावन झूला मेला में दर्शन के लिए आए थे। देर रात जब लौटने लगे तो अयोध्या – लखनऊ हाइवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।

जहां गंभीर होने पर जगन्नाथ पुत्र स्वर्गीय नाभूती प्रसाद को लखनऊ रेफर किया गया लेकिन उसकी मौत रास्ते में हो गई। जबकि घायलों में कपिल वर्मा, सूरजलाल चौहान, अवधेश कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, बैजनाथ वर्मा, धीरज कुमार चौहान शामिल हैं। सभी बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बनार का पुरवा के निवासी हैं। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली पर 27 लोग सवार थे।

पढ़ें-भारत की चेतावनी

ताजा समाचार

मायावती का सपा पर हमला, कहा- ‘PDA’ की आड़ में दलितों का शोषण कर रही समाजवादी पार्टी
लखनऊ: असामान्य बढ़ रहे सिर का ऑपरेशन कर बच्ची की दिलाई बीमारी से निजात, 9 घंटे तक चली सर्जरी
महिला सशक्तिकरण: ब्यूटी पार्लर छोड़ ''दालमोठ'' चुनी तो कामयाबी ने चूमे काजल के कदम, अब कई लोगों को दे रहीं रोजगार
KGMU में नौकरी का झांसा देकर सहेली के भाई ने युवती का किया यौन शोषण, पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म
Bareilly: आजादी से पहले कैसा दिखता था अपना शहर ? कितना बदल गया कुतुबखाना और घंटाघर
साजिश या शरारत: पटरी पर लकड़ियां रख गरीब रथ पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा