लखनऊ : अपराधी विजय जायसवाल के पीछे पड़ी पुलिस, गुर्गों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू

लखनऊ । आलमबाग के आरके ज्वैलर्स से पांच लाख रूपये की रंगदारी और कारतूस भेजकर धमकाने वाले अपराधी विजय जायसवाल के बारे में कृष्णानगर पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिले हैं। हालांकि, इस धमकी के बाद ज्वैलर्स व उसका परिवार काफी भयभीत है। पुलिस विजय जायसवाल के ठिकानों पर लगातार दबिश दे …
लखनऊ । आलमबाग के आरके ज्वैलर्स से पांच लाख रूपये की रंगदारी और कारतूस भेजकर धमकाने वाले अपराधी विजय जायसवाल के बारे में कृष्णानगर पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिले हैं। हालांकि, इस धमकी के बाद ज्वैलर्स व उसका परिवार काफी भयभीत है। पुलिस विजय जायसवाल के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि विजय जायसवाल एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इस केस में पुलिस विजय के कई गुर्गों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उनकी निशानदेही पर पुलिस खोजबीन करने में जुटी है।
गौरतलब है कि बीते 22 जुलाई को आलमबाग के आरके ज्वैलर्स के मालिक आकाश गुप्ता को ट्रैकऑन कुरियर कंपनी से एक पार्सल मिला। पार्सल भेजने वाले शख्स ने उन्हें धमकी भरा पत्र देने के साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा था। वह पत्र अपराधी विजय जायसवाल के नाम से भेजा गया था। उस पत्र के आधार पर विजय जायसवाल ने ज्वैलर्स को पांच लाख रुपये की रंगदारी देते हुए धमकाया था।
23 जुलाई को ज्वैलर्स ने कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अलगे दिन जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने लिखित तौर पर इस बात की पुष्टि की थी कि विजय जायसवाल बीते 02 जुलाई को जेल से रिहा हो चुका है। बता दें कि विजय जायसवाल एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस जेल में बंद विजय गैंग के सदस्यों से पूछताछ करने में जुट गई है। हालांकि, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं विजय के नाम से जेल में बंद किसी अपराधी में ज्वैलर्स को धमकी तो नहीं दीं है। फिलहाल विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : कोरियर में भेजा जिंदा कारतूस…सर्राफ से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, मर्डर की धमकी