पीलीभीत: जिले में तेज़ी से पैर पसार रहा कोरोना, पूरनपुर के सात लोगों समेत मिले 20 पॉजिटिव, आंकड़ा 110 के पार

पीलीभीत,अमृत विचार। जिले में कोरोना की रफ्तार दबे पांव बढ़ने लगी है। श्रावण मास के बीच कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। जिले में कोरोना की दर करीब दो फीसदी चल रही है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में पूरनपुर के सात लोगों समेत 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले …
पीलीभीत,अमृत विचार। जिले में कोरोना की रफ्तार दबे पांव बढ़ने लगी है। श्रावण मास के बीच कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। जिले में कोरोना की दर करीब दो फीसदी चल रही है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में पूरनपुर के सात लोगों समेत 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों को ट्रेस कर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिले में अब कोरोना का आकंड़ा शतक के पार हो गया है।
सोमवार को बीएसएल लैब से आई जांच रिपोर्ट में अकेले पूरनपुर ब्लॉक में सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें इस ब्लॉक के गांव कुवंरपुर, रम्पुरा फकीरे, पिपरिया जयभद्र, नरायनपुर, करमगंज, टांडोला और सबलपुर खास में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा मरौरी ब्लॉक के गांव रामनगर, प्रतापपुर में एक-एक, अटकोना और मख्तुल में दो-दो मरीज मिले हैं। वहीं ललौरीखेड़ा ब्लॉक के राजीव कॉलोनी और टीपी नगर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव निकला। अमरिया ब्लॉक के गांव सूरजपुर में दो, मिलक और भिकारीपुर में एक-एक मरीज सामने आया।
इधर, बीसलपुर नगर के मोहल्ला बख्तवरलाल में एक केस मिला है। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सभी को ट्रेस कर लिया गया है। जांच करने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। संपर्क में आने वालों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु