बहराइच : एसडीएम और सीओ ने समाप्त कराया भाकियू का धरना, मानी सभी मांगे

बहराइच : एसडीएम और सीओ ने समाप्त कराया भाकियू का धरना, मानी सभी मांगे

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार । तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गया। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर सभी मांग मान ली। जिस पर किसानों ने धरना खत्म कर दिया। बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील यूनिट नानपारा द्वारा 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया …

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार । तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गया। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर सभी मांग मान ली। जिस पर किसानों ने धरना खत्म कर दिया।

बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील यूनिट नानपारा द्वारा 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था। शनिवार को धरने के 10वे दिन एसडीएम अजित पारेस, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जेबी यादव और कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। सभी ने धरने के बीच बैठक कर किसानों से वार्ता की।

तहसील अध्यक्ष साधु शरण वर्मा ने कहा किग्राम होलिया थाना नवाबगंज की कार्यकत्री सावित्री देवी को उन्ही की जमीन पर विपक्षी कार्य नहीं करने दे रहे हैं। विपक्षियों को हल्का लेखपाल श्याम कुमार व कानुगो सनाउल्लाह खान तथा राजनीतिक सह प्राप्त हो रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रानीपुर बनकटी मौजा नानपारा देहाती के बेचेलाल सिंह का रास्ता विपक्षियों ने बन्द कर रखा है। किसान बेचेलाल प्रार्थना पत्र देते देते विपक्षियों ने दीवार खड़ी कर ली है रास्ता प्रशासन नहीं खुलवा रहें हैं।

एसडीएम ने कहा कि रविवार को पुलिस की मौजूदगी में कब्जा हटवाया जायेगा। आपकी सभी मांग मान ली गई है। ऐसे में सभी धरना खत्म कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, धनीराम, संगठन मंत्री सरोज कुमार, राम बनारस, सुंदर लाल जायसवाल, गोविंद प्रसाद, सावित्री देवी समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें – बहराइच: जांच में ब्लड का नमूना हुआ फेल, डीआई ने हसन हॉस्पिटल के संचालक को भेजा नोटिस

ताजा समाचार