फिल्मकार अविनाश दास को मिली जमानत ट्वीट करने पर हुए थे गिरफ्तार

अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो ट्विटर पर डालने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए फिल्मकार अविनाश दास को यहां अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल गई। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम. वी. चौहान ने दास को इस शर्त के साथ जमानत दी कि जब तक आरोपपत्र …
अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो ट्विटर पर डालने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए फिल्मकार अविनाश दास को यहां अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल गई।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम. वी. चौहान ने दास को इस शर्त के साथ जमानत दी कि जब तक आरोपपत्र दायर नहीं हो जाता तब तक उन्हें हर महीने के पहले सप्ताह के दौरान अहमदाबाद अपराध शाखा के सामने उपस्थित होना होगा। अपराध शाखा ने ने दास को मुंबई स्थित उनके आवास से एक दिन पहले हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़े – राजस्थान : नौकरी दिलाने का झांसा देकर तांत्रिक ने विवाहिता से किया दुष्कर्म