Covid 19 Update: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 21566 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से तकरीबन हर रोज 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं उसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो …
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से तकरीबन हर रोज 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं उसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21566 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 18294 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वही देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या डेढ़ लाख पहुंचने वाली है।
अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 148881 पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.25 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 45 लोगों की मौत हो गई है।
आईसीएमआर के अनुसार 20 जुलाई को 507360 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की गई। इसी के साथ देश में अबतक 871160846 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं कोरोना वैक्सीन की बात करें तो देश में 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डीज लोगों को दी जा चुकी है। 15 जुलाई से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज हर सरकारी केंद्र पर मुफ्त में दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : President Election Results : द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा, कौन होगा राष्ट्रपति? सुबह 11 बजे से मतगणना