बरेली: अब बेसिक की तर्ज पर माध्यमिक स्कूलों की भी होगी ग्रेडिंग

बरेली: अब बेसिक की तर्ज पर माध्यमिक स्कूलों की भी होगी ग्रेडिंग

बरेली, अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाएं व शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग की जाती है। इसी तरह अब माध्यमिक स्कूलों में सुविधा व्यवस्थाएं व शिक्षण कार्यों में गुणवत्ता के उद्देश्य से ऑनलाइन ग्रेडिंग कराई जाएगी। जनपद के कुल 418 माध्यमिक स्कूलों की ग्रेडिंग के लिए …

बरेली, अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाएं व शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग की जाती है। इसी तरह अब माध्यमिक स्कूलों में सुविधा व्यवस्थाएं व शिक्षण कार्यों में गुणवत्ता के उद्देश्य से ऑनलाइन ग्रेडिंग कराई जाएगी। जनपद के कुल 418 माध्यमिक स्कूलों की ग्रेडिंग के लिए टीम का गठन कर निर्धारित मानकों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

विभागीय जानकारी के अनुसार पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में संसाधन, शैक्षिक गुणवत्ता और किए जा रहे अच्छे कार्यों को मानकों पर परखा जाएगा । इसके बाद स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी। हालांकि इससे पूर्व शासन के निर्देश पर स्कूलों की मैपिंग का कार्य पूरा करा लिया गया है। जिसमें स्कूलों में मौजूद सभी आवश्यक सुविधाओं व भवन के बारे में जरूरी सूचनाएं दर्ज हैं। स्कूलों की ग्रेडिंग कार्य में मैपिंग का भी सहारा लिया जाएगा।

इसके अलावा स्कूलों में साफ- सफाई और छात्रों के बैठने, पीने के पानी और शौचालयों की स्थिति भी परखी जाएगी। शासन की ओर से माध्यमिक स्कूलों की ग्रेडिंग कराए जाने के बाद ही स्कूलों में अनेक सुधारात्मक कार्य शुरू करा दिए गए हैं। डीआईओएस सोमारु प्रधान ने बताया कि इस संबंध में हालांकि अभी तक आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मुख्य परीक्षा में अलग-अलग जिलों में पकड़े गए 15 नकलची

 

 

ताजा समाचार