Video: इंसान को लेकर उड़ने वाला देश का पहला Drone Varuna, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को पहले पायलट विहीन मनुष्य वाहक ड्रोन ‘वरुणा’ का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ड्रोन, अब मालवाहक ही नहीं, मनुष्य वाहक भी बनेगा! आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ‘वरुणा’ को प्रदर्शित किया गया जो एक बार में 130-किलोग्राम वज़न के साथ …
नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को पहले पायलट विहीन मनुष्य वाहक ड्रोन ‘वरुणा’ का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।
उन्होंने लिखा, ड्रोन, अब मालवाहक ही नहीं, मनुष्य वाहक भी बनेगा! आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ‘वरुणा’ को प्रदर्शित किया गया जो एक बार में 130-किलोग्राम वज़न के साथ 25-किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। #DroneRevolutionBegins
ड्रोन, अब मालवाहक ही नहीं, मनुष्य-वाहक भी बनेगा!
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उपस्थिति में पहले पायलट-विहीन, मनुष्य-वाहक ड्रोन 'वरुणा' की प्रदर्शनी की गई जो एक बार में 130 किलो के साथ 25 कि. मी. तक की उड़ान भर सकता है। #DroneRevolutionBegins pic.twitter.com/QHC27TsefD
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 20, 2022
यह स्वदेशी ड्रोन ‘वरुणा’ (Varuna Drone News) एक स्टार्टअप ‘सागर डिफेंस’ ने बनाया है। यह इंडियन नेवी के लिए बनाया जा रहा है। नेवी इसका इस्तेमाल समंदर में एक शिप से दूसरे शिप में सामान पहुंचाने के लिए करेगी। यह 25 मिनट में 25 किलोमीटर उड़ान भरकर 130 किलो वजन तक के सामान या इंसान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकता है।
इंडियन नेवी और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) मिलकर इनोवेशन और इंजिनाइजेशन पर एक सेमिनार कर रही है। यहां अलग अलग इनोवेशन को डिस्प्ले भी किया गया है। यह देश का पहला इलैक्ट्रिक ह्यूमन कैरिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी किया जा सकता है। इसमें पायलट की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : जानिए, वर्ष 2020 में UAPA के तहत कितने केस दर्ज हुए और कितने लोग दोषी ठहराए गए