गोरखपुर : लड़की को ढूंढने के बजाए भाई से पुलिस ने की बदसलूकी, हटाए गए 3 दरोगा

गोरखपुर, अमृत विचार। आम आदमी की सुरक्षा के लिए बनाई गयी संस्था में बैठे लोग ही जब बेलगाम हो जाएं तो न्याय की उम्मीद रखना बेमानी है। यूपी पुलिस के काम करने का तरीका भी कुछ ऐसा ही है। ताजा मामला गोरखपुर से है जहां किडनैपिंग का शिकार हुई एक लड़की को ढूंढने की बजाए …
गोरखपुर, अमृत विचार। आम आदमी की सुरक्षा के लिए बनाई गयी संस्था में बैठे लोग ही जब बेलगाम हो जाएं तो न्याय की उम्मीद रखना बेमानी है। यूपी पुलिस के काम करने का तरीका भी कुछ ऐसा ही है। ताजा मामला गोरखपुर से है जहां किडनैपिंग का शिकार हुई एक लड़की को ढूंढने की बजाए पुलिस ने उसके ही भाई को बुलाकर बदसलूकी कर दी। इस आरोप में एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने 3 दरोगाओं को उनकी चौकी से हटा दिया है। एसएसपी की तरफ से एक दरोगा को सस्पेंड, दूसरे को लाइन हाजिर और तीसरे को एसपी सिटी ऑफिस से अटैच कर दिया गया है।
इसमें मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप सिंह को जहां निलंबित किया गया है वहीं झंगहा थाने के बरही चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर और असुरन चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह को एसपी सिटी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। तीनों ही दरोगाओं पर पुलिस चौकी पर आए फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है।
एसएसपी के मुताबिक, कैंट थाने में एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज मोहद्दीपुर रुद्र प्रताप सिंह ने लड़की को बरामद करने की जगह उसके भाई को बुलाकर उसके साथ बदसलूकी की है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी ने गोपनीय जांच कराई और आरोप सही मिला।
यह भी पढ़ें –पति का अपनी पत्नी को मात्र ‘आमदनी’ का जरिया मानना क्रूरता: अदालत