बहराइच: तबादले के बाद भी अवकाश के दिन होमगार्ड को परेशान करते हैं सहायक कमांडेंट, राज्यमंत्री को लिखा पत्र

बहराइच: तबादले के बाद भी अवकाश के दिन होमगार्ड को परेशान करते हैं सहायक कमांडेंट, राज्यमंत्री को लिखा पत्र

बहराइच। जिला होमगार्ड कार्यालय में तैनात सहायक कमांडेंट होमगार्ड का स्थानांतरण पांच जुलाई को हो गया है। ज्वाइनिंग भी ले ली है। इसके बाद भी रविवार को कार्यालय में बैठ साथी होमगार्ड पर धौंस जताते दिखे। इससे नाराज होमगार्ड ने फोटो खींच राज्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिला होमगार्ड कार्यालय में जिला सहायक कमांडेंट …

बहराइच। जिला होमगार्ड कार्यालय में तैनात सहायक कमांडेंट होमगार्ड का स्थानांतरण पांच जुलाई को हो गया है। ज्वाइनिंग भी ले ली है। इसके बाद भी रविवार को कार्यालय में बैठ साथी होमगार्ड पर धौंस जताते दिखे। इससे नाराज होमगार्ड ने फोटो खींच राज्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।

जिला होमगार्ड कार्यालय में जिला सहायक कमांडेंट के पद पर होमगार्ड संपूर्णानंद की तैनाती थी। इनके विरुद्ध होमगार्ड संघ ने भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों की शिकायत की थी। जिस पर पांच जुलाई को जिला सहायक कमांडेंट का स्थानांतरण श्रावस्ती में कर दिया गया। श्रावस्ती में जिला सहायक कमांडेंट की ओर से ज्वाइनिंग ले ली गई। विभाग ने उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया। इसके बाद भी रविवार को वह ऑफिस में बैठे रहे।

शिकायत करने वाले होम गार्डों को धमकाते दिखे। जिस पर सभी ने फोटो खींच ली। राम गांव थाना क्षेत्र के बल्दी सिंगपुरवा गांव निवासी होमगार्ड ब्रह्मानंद वर्मा पुत्र सियाराम समेत अन्य ने होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। साथ ही संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध जांच कर कार्यवाई किए जाने की आवाज उठाई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे की हत्या कर लटकाया शव, पांच लोगों के खिलाफ भाई ने दी पुलिस को तहरीर