लखनऊ: पानी व सीवर से ज्यादा महंगाई ने किया परेशान, मन की बात में बोले मनकामेश्वर वार्ड के लोग

लखनऊ: पानी व सीवर से ज्यादा महंगाई ने किया परेशान, मन की बात में बोले मनकामेश्वर वार्ड के लोग

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का मनकामेश्वर वार्ड डालीगंज इलाके में आता है, यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है और लखनऊ के पुराने इलाके में से एक है। प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर इसी इलाके में पड़ता है। खास बात यह है कि इस इलाके के बगल में लखनऊ विश्वविद्यालय भी पड़ता है, जहां पर पूरे …

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का मनकामेश्वर वार्ड डालीगंज इलाके में आता है, यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है और लखनऊ के पुराने इलाके में से एक है। प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर इसी इलाके में पड़ता है। खास बात यह है कि इस इलाके के बगल में लखनऊ विश्वविद्यालय भी पड़ता है, जहां पर पूरे उत्तर प्रदेश से छात्र-छात्रायें अध्ययन करने आते हैं। इतनी खास जगह होने के बाद भी यहां रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है।

इसके अलावा यहां पर रोजमर्रा का कार्य करने वाले लोगों की आबादी अधिक है,जिनके ऊपर मंहगाई की मार भी दिखाई पड़ती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि मूलभूत जरूरतों का आभाव तो ज्यादा समस्या नहीं देता, उससे ज्यादा मंहगाई ने कम तोड़ रखी है। स्मार्ट सिटी के इस इलाके की एक पहचान संकरे रास्ते, गंदी नालियां व तारों का मकड़जाल भी है।

स्थानीय निवासी अशोक पाण्डेय बताते हैं कि साफ-सफाई तो रोज होती है, लेकिन कूड़ा रोज सड़कों पर ही फेंका जाता है, इतनी गंदगी से बरसात के इस मौसम में हैजा फैलने का खतरा है, महंगाई की बात पर कहते हैं कि कमर तोड़ महंगाई है, वह बताते हैं कि इससे निजात तभी मिलेगा, जब बड़ा उलट फेर होगा। जानकी देवी कहती हैं कि इलाके में सीवर की स्थित ठीक नहीं है, स्थितियां चिंताजनक हैं। एक सप्ताह से सीवर की दिक्कत ज्यादा है। वह भी महंगाई से परेशान है, कहती हैं कि यह समस्या सभी के लिए एक समान है।

स्थानीय निवासी अशोक मिश्रा बताते हैं कि पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम व कोरोना महामारी की वजह से महंगाई की मार आम लोगों पर पड़ रही है। आने वाले समय में महंगाई और रूलायेगी, इसके पीछे का कारण खराब मानसून को मानते हैं, जिससे आने वाले समय में खद्यान संकट पर भी वह चिंता जाहिर कर चुके हैं। वहीं कुछ स्थानीय निवासी ऐसे भी है जो महंगाई को बड़ा मुद्दा नहीं मानते। उन्हीं मे से एक अधिवक्ता मुकेश शुक्ला बताते हैं कि जब क्रमिक विकास होता है, तो महंगाई बढ़ना लाजमी है। उन्होंने कहा कि जब आवश्यकता बढ़ेगी, तो मंहगाई जरूर बढ़ेगी।

जफर अली बतातें कि इस इलाके में सप्लाई में आने वाले गंदे पानी ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। एक बड़ी आबादी मोहल्ले में लगी पानी की टंकी के सहारे है। राजेश साहू ने बताया कि सप्लाई के पानी का इस्तेमाल केवल नहाने व कपड़े धुलने के लिये किया जाता है,पीने का पानी टंकी से लेकर काम चलाया जाता है। राजेश का कहना है कि पानी में दवा नहीं डाली जा रही है,साथ ही पानी में बालू आ रहा है। हांलाकि पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व पर्षाद रंजीत सिंह का कहना है कि इस तरह की दिक्कत कभी कभी ही सामने आती है, अभी हालही में एक पाइप लाइन टूट गयी थी, उसके बगल में ही सीवर था,जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है,जल्दी वह ठीक हो जायेगा।

क्या कहती हैं पार्षद

मनकामेश्वर पार्षद रेखा रोशनी बताती हैं कि लोगों में साफ सफाई को लेकर जागरुकता लाने की आवश्यकता है। जिससे सफाई व्यवस्था और अच्छी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-जनता से पीएम की मन की बात, कहा- भारत में यूनिकॉर्न का शतक हुआ पूरा, न्यू इंडिया की पहचान बना स्टार्टअप 

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को