बाराबंकी : भटकने को मजबूर है मानसिक मन्दित अज्ञात बालक, परिजनों की तलाश कर रही चाइल्ड लाइन टीम

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार । थाना दरियाबाद क्षेत्र में एक 14 वर्षीय मानसिक मन्दित बालक बीती बुधवार की रात पुलिस को लावारिस दशा में मिला। जिसे पुलिस ने चाइल्ड लाइन 1098 की टीम को सौंप दिया। बालक को चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ने मेडिकल, कोविड जांच कराते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित …
रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार । थाना दरियाबाद क्षेत्र में एक 14 वर्षीय मानसिक मन्दित बालक बीती बुधवार की रात पुलिस को लावारिस दशा में मिला। जिसे पुलिस ने चाइल्ड लाइन 1098 की टीम को सौंप दिया। बालक को चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ने मेडिकल, कोविड जांच कराते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कराया।
समिति ने बालक की मानसिक मन्दिता की जांच कराने के लिए आदेश किया लेकिन जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक नहीं होने के कारण बालक की जांच नहीं हो पाई। चाइल्ड लाइन की टीम बालक को लेकर पूरा दिन जिला अस्पताल और बाल कल्याण समिति के चक्कर लगाती रही।
बाल कल्याण समिति ने बालक की जांच व उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ को आदेश दिया। लेकिन शाम हो जाने के कारण मेडिकल कालेज में भी जांच नहीं हो पाई। इससे हलकान चाइल्ड लाइन की टीम बालक को फिर बाराबंकी लेकर आ गई।
अब टीम बच्चे के परिजनों को ढूंढने में लगी है। चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने बताया कि बालक मानसिक मन्दित है, बोल पाने में असमर्थ है। वह अपना नाम गांव पता कुछ भी नही बता पा रहा है। अगर किसी को इसका नाम पता व परिजनों के बारे में जानकारी हो तो कृपया चाइल्ड लाइन 1098 बाराबंकी से अथवा टीम के मोबाइल नंबर 94555 42543, 7054021098 पर संपर्क कर सूचित करने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें –बरेली: सावन में बंद रहेंगी ‘मीट और शराब की दुकानें’!, खोलीं तो होगी कार्रवाई