अयोध्या: नए SSP प्रशांत वर्मा ने चौकी प्रभारियों से शुरू किया फेरबदल, चार के किए गए ट्रांसफर

अयोध्या। नवागत SSP प्रशांत वर्मा ने विभाग की ओवरहालिंग शुरू कर दी है। उन्होंने चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के साथ इसकी शुरुआत की है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही कई थानाध्यक्षों में भी बदलाव होगा। इसके लिए लगातार SSP द्वारा उनके कार्यों की निगरानी की जा रही है। बता दें कि …
अयोध्या। नवागत SSP प्रशांत वर्मा ने विभाग की ओवरहालिंग शुरू कर दी है। उन्होंने चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के साथ इसकी शुरुआत की है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही कई थानाध्यक्षों में भी बदलाव होगा। इसके लिए लगातार SSP द्वारा उनके कार्यों की निगरानी की जा रही है।
बता दें कि जिले में चार्ज संभालने के बाद हर एसएसपी अपने हिसाब से जिले की टीम सेट करते हैं। इसे पुलिसिंग की एक प्रकिया माना जाता है। एसएसपी ने चौकी प्रभारियों में जो फेरबदल किया है उसके तहत चार चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। रजनीश पांडे को चौकी प्रभारी हैरिंगटनगंज बनाया गया है।
वहीं अरविंद पटेल चौकी प्रभारी सआदतगंज की जिम्मेदारी दी गई है। बृजभूषण पाठक को रानोपाली और मिथिलेश कुमार सिंह रामनगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नए एसएसपी के इस पहले फेरबदल को लेकर काफी खलबली मची हुई है। शीघ्र ही बड़े फेरबदल की आशंका जताई जा रही है।