लखनऊ : महिला उत्पीड़न पर रोकथाम लगाया जाए : विमला बाथम

लखनऊ : महिला उत्पीड़न पर रोकथाम लगाया जाए : विमला बाथम

लखनऊ। महिला उत्पीड़न और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम और प्रभावी कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से बुधवार को उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने डीजीपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी से कहा कि पीड़िताओं यथाशीघ्र जल्द न्याय दिलाए जाने के लिए माह के प्रथम व तृतीय बुधवार …

लखनऊ। महिला उत्पीड़न और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम और प्रभावी कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से बुधवार को उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने डीजीपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी से कहा कि पीड़िताओं यथाशीघ्र जल्द न्याय दिलाए जाने के लिए माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में स्थलीय महिला जनसुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

जिनमें महिला उत्पीड़न के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर कार्यालय दिवसों पर सुनवाई होती है। महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं की स्थलीय जांच, बालिका गृहों, महिला बन्दी गृहों, महिला चिकित्सालयों का निरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जाते हैं।
अध्यक्ष ने थानों पर पीड़ित महिलाओं के साथ सहृदयता के साथ व्यवहार करना, महिलाओं की शिकायत प्राथमिकता पर निस्तारण किये जाने, महिला उत्पीडन की घटनाओं पर त्वरित समयबद्ध जांच किये जाने पर विचार-विमर्श हुआ।

अध्यक्ष ने जिलों में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ नियमित रूप से उनके जिलों में महिला उत्पीडन की समीक्षा कर शिकायती प्रार्थना पत्रों की प्राथमिकता पर समयबद्ध निस्तारण कराये जाने के लिए निर्देश जारी कराये जाने की अपेक्षा की।

अध्यक्ष की ओर से समस्त थानों में महिलाओं के लिए शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने व कई जिलों में स्थापित पिंक बूथ व महिला हेल्प डेस्कों को पूरी तरह से क्रियाशील रहने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए पुलिस महानिदेशक उप्र को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: एसिड अटैक की पीड़िता से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, कही यह बात 

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई