लखनऊ: विष्णु कांत मिश्र बने नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के नए निदेशक

लखनऊ। झांसी के प्रभागीय वनाधिकारी विष्णु कांत मिश्र को यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ (लखनऊ चिड़िया घर) का निदेशक बनाया गया है। विष्णु कांत मिश्र ने सोमवार को लखनऊ पहुंचकर निदेशक का पदभार ग्रहण किया। विष्णु कांत मिश्र की प्रभागीय वनाधिकारी से पदोन्नति वन संरक्षक के पद पर …
लखनऊ। झांसी के प्रभागीय वनाधिकारी विष्णु कांत मिश्र को यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ (लखनऊ चिड़िया घर) का निदेशक बनाया गया है। विष्णु कांत मिश्र ने सोमवार को लखनऊ पहुंचकर निदेशक का पदभार ग्रहण किया।
विष्णु कांत मिश्र की प्रभागीय वनाधिकारी से पदोन्नति वन संरक्षक के पद पर करते हुए उन्हें प्राणि उद्यान, लखनऊ का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। प्राणि उद्यान के पूर्व निदेशक अशोक कुमार को मानव संसाधन एवं विकास के साथ निदेशक प्राणि उद्यान, लखनऊ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
यह भी पढ़ें:-इटावा सफारी पार्क के गॉड फादर कहे जाने वाले मनन शेर को हुआ स्किन कैंसर