JEE Main 2022 के पहले सत्र के Result घोषित, इस Direct link पर जाकर देखें परिणाम

नई दिल्ली। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार सुबह जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन मेन (जेईई मेन) के पहले सत्र की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। जिन वेबसाइट्स पर इस परीक्षा के नतीजे देखे जा सकते हैं वे हैं- nta.ac.in, ntaresults.nic.in, and jeemain.nta.nic.in। गौरतलब है कि जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 21 से 30 …
नई दिल्ली। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार सुबह जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन मेन (जेईई मेन) के पहले सत्र की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। जिन वेबसाइट्स पर इस परीक्षा के नतीजे देखे जा सकते हैं वे हैं- nta.ac.in, ntaresults.nic.in, and jeemain.nta.nic.in। गौरतलब है कि जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 21 से 30 जुलाई तक होगी।
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवार के पास एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ होना चाहिए।
जेईई मेन 2022 आंसर की 2 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने लिए 4 जुलाई तक का समय दिया गया था। परीक्षा 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी।
जेईई मेन परिणाम घोषित होने के बाद, एनटीए उम्मीदवारों के जेईई मेन 2022 अंक प्रकाशित करेगा। जेईई स्कोर एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में उपलब्ध कई बी.ई/बी.टेक कोर्सेज के लिए योग्य होगा। बता दें, जेईई मेन 2022 के इस सत्र 1 में प्राप्त अंकों की रैंक लिस्ट तैयार करते समय सत्र 2 परीक्षा के साथ तुलना की जाएगी।
JEE Main Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- “Result link” पर क्लिक कर आवेदन संख्या और पासवर्ड, जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 3- जेईई मेन स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4- भविष्य के लिए जेईई मेन सत्र 1 परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें : यूपीएससी मेन परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, जानें एग्जाम की डेट