अयोध्या: बारूद के विस्फोट को पेट्रोमैक्स बताने वाले चौकी प्रभारी और दो सिपाही लाइन हाजिर

अयोध्या: बारूद के विस्फोट को पेट्रोमैक्स बताने वाले चौकी प्रभारी और दो सिपाही लाइन हाजिर

अयोध्या। थाना इनायतनगर क्षेत्र के हैरिग्टनगंज बाजार स्थित सेमरा गांव में हुए धमाकों के मामले में अफसरों को गुमराह करने पर चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही इन पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। घटना को ये पुलिसकर्मी सिलेंडर फटने की बात बताकर …

अयोध्या। थाना इनायतनगर क्षेत्र के हैरिग्टनगंज बाजार स्थित सेमरा गांव में हुए धमाकों के मामले में अफसरों को गुमराह करने पर चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही इन पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। घटना को ये पुलिसकर्मी सिलेंडर फटने की बात बताकर पूरी रात गुमराह करते रहे।

गुरुवार की रात हुए विस्फोट के बाद शुक्रवार को गन्ने की खेत में छिपाए गए बारूद में विस्फोट हुआ था। एसएसपी प्रशांत कुमार ने अनुसार इस मामले में सभी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

गुरुवार की रात इस विस्फोट से मकान की दीवार गिर गई और आतिशबाजी तैयार कर रहा इमरान नामक एक युवक घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने आला अधिकारियों को पेट्रोमैक्स सिलेंडर फटने की आशंका होने की जानकारी देकर पूरी रात गुमराह किया। फिलहाल मामले में घायल युवक पर केस दर्ज हुआ है और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें-लखनऊ पुलिस के लिए ब्रह्मास्त्र बनीं लाइन हाजिर और सस्पेंड की कार्रवाई…जानिए क्या है पूरा मामला

ताजा समाचार