लीना मणिकेलाई समेत पूरी टीम के खिलाफ अब बाराबंकी में मुकदमा दर्ज करने के लिये दी गई तहरीर

बाराबंकी। मां काली को सिगरेट पीता हुआ दिखाने को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। शनिवार को यहां भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरिता सिंह समेत कई अन्य महिलाओं ने नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर फिल्म के निर्माता निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिन लोगों के …
बाराबंकी। मां काली को सिगरेट पीता हुआ दिखाने को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। शनिवार को यहां भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरिता सिंह समेत कई अन्य महिलाओं ने नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर फिल्म के निर्माता निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है उनमें लीना मणिकेलाई, एसोसिएट प्रोड्यूसर आशापूनाचन, एडिटर श्रवन, कैमरामैन फातिम चौधरी, ऋषभ कालरा, ऑडियो ग्राफर तपस नायक, इमेज ग्रेडिंग राजा राजन शामिल हैं। तहरीर में कहा गया है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई।
फिल्म निर्माता लीना ने मां काली के जिस चित्र को ट्विटर पर डाला है वह करो हिंदुओं के भावनाओं को आहत करने वाला है। जिससे सामाजिक समरसता को खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति में लीना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। तहरीर पर सृष्टि शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, सुमनलता पांडे सहित दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें:-फिल्म ‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई समेत पूरी टीम पर कानपुर में दर्ज हुआ एफआईआर