‘शाबाश मिट्ठू’ का गाना ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ Out, फिल्म जल्द होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का गाना हिंदुस्तान मेरी जान रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का गाना हिंदुस्तान मेरी जान रिलीज हो गया है। स्वानंद किरकिरें ने लिखे इस गाने को कैलाश खेर …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का गाना हिंदुस्तान मेरी जान रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म का गाना हिंदुस्तान मेरी जान रिलीज हो गया है। स्वानंद किरकिरें ने लिखे इस गाने को कैलाश खेर और अमित त्रिवेदी ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है।
इस गाने के जरिए मेकर्स ने नन्ही मिताली राज के शुरू हुई सफल को दिखाया है, जो आगे चलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन बनी और अपने सपनों को पूरा करती है। इस गाने से पूर्व फिल्म का मोटिवेशन सॉन्ग फतेह रिलीज किया गया था।
शाबाश मिट्ठू में मिताली राज की जिंदगी और संघर्षों की झलक नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। प्रिया अवान द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूजियोज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें-Zee5 पर 15 जुलाई को रिलीज होगी ‘जनहित में जारी’, ओटीटी पर धमाल मचाएगी फिल्म