बरेली: बड़ा बाईपास से सेटेलाइट मार्ग का होगा चौड़ीकरण

बरेली: बड़ा बाईपास से सेटेलाइट मार्ग का होगा चौड़ीकरण

बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास से सेटेलाइट बस अड्डा तक मार्ग (पुराना पीलीभीत बाईपास मार्ग एनएच 74 मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराए जाने की पहल वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. अरुण कुमार ने की है। पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। मार्ग की लंबाई करीब 11 किलोमीटर है। मार्ग चौड़ीकरण …

बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास से सेटेलाइट बस अड्डा तक मार्ग (पुराना पीलीभीत बाईपास मार्ग एनएच 74 मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराए जाने की पहल वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. अरुण कुमार ने की है। पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। मार्ग की लंबाई करीब 11 किलोमीटर है। मार्ग चौड़ीकरण होने से लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सेटेलाइट से बड़ा बाईपास तक फोरलेन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। करीब 11.32 किमी लंबी सड़क के लिए 129 करोड़ रुपये चौड़ीकरण पर खर्च करने का आंकलन तैयार हुआ है। यह मार्ग शहर का अति महत्वपूर्ण मार्ग है। यह मार्ग सितारगंज-पीलीभीत के बड़ा बाईपास से निकलकर बीसलपुर चौराहा होते हुए सेटेलाइट बस अड्डे को जोड़ता है, जो परसाखेड़ा, चौपुला, सेटेलाइट, रजऊपुर मार्ग के जंक्शन पर स्थित है।

मार्ग को फोरलेन का चौड़ीकरण फुटपाथ व डिवाइडर सहित बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि मंत्री की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। बजट पास होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: महिला के मकान पर कब्जा करने का प्रयास, विरोध करने पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी
कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा