अमरोहा : टायर बदलते समय पिकअप की टक्कर से चालक की मौत

अमृत विचार/हसनपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में हसनपुर-रहरा मार्ग पर छपना गांव के नजदीक टायर बदलते समय मैक्स चालक को पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मैक्स चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव …
अमृत विचार/हसनपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में हसनपुर-रहरा मार्ग पर छपना गांव के नजदीक टायर बदलते समय मैक्स चालक को पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मैक्स चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी अशरफ मलिक का 20 वर्षीय बेटा फिरोज मलिक अपनी मैक्स चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार रात करीब बारह बजे वह सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का मोड़ निवासी जाकिर पुत्र मकसूद अहमद का आम मैक्स में लादकर अलीगढ़ जा रहा था। जैसे ही उसकी मैक्स हसनपुर-रहरा मार्ग पर छपना गांव के नजदीक पहुंची तो अचानक उसकी मैक्स के पहिये में पंक्चर हो गया।
वह पहिये को बदलने लगा। पहिया बदलते समय हसनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे फिरोज मलिक की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रहरा थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नाला सफाई में लापरवाही पर चार पर गिरी गाज, दो सहायक सफाई नायक पदावनत