मेरठ : डीएम की डीपी लगाकर मांगे रुपये और गिफ्ट

मेरठ। जिले के प्रशासानिक अमले में उस वक्त सुगबुगाहट तेज हो गईं। जब डीएम दीपक मीणा के नाम से साइबर ठगी करने का मामला उजागर हुआ। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर डीएम की डीपी लगाकर शहर के तमाम लोगों से रुपयों और गिफ्ट भेजने की मांग की। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर …
मेरठ। जिले के प्रशासानिक अमले में उस वक्त सुगबुगाहट तेज हो गईं। जब डीएम दीपक मीणा के नाम से साइबर ठगी करने का मामला उजागर हुआ। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर डीएम की डीपी लगाकर शहर के तमाम लोगों से रुपयों और गिफ्ट भेजने की मांग की। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के नंबर या संदेश पर कोई प्रतिक्रिया न करें।
दरअसल, डीएम दीपक मीणा ने मेरठ पुलिस को शिकायत देते कहा कि जालसाज एक व्हाट्सएप नंबर में उनकी डीपी लगाकर विभाग के अधिकारियों व शहर के प्रतिष्ठित लोगों से रुपयों और गिफ्ट भेजने की मांग कर रहा है। जालसाज की हरकत पर शक होने पर लोगों ने डीएम कार्यालय में सूचना दी। जिसके बाद प्रशासनिक अमले में यह बात आग की तरफ फैल गई।
जांच में साइबर ठगी की पुष्ठि हुई है। इस सम्बन्ध में डीएम ने बताया कि जालसाज 8184946591 नंबर पर उनकी फोटो को डीपी बनाया है। डीएम ने बताया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। इस बार उनकी फोटो का इस्तेमाल किया है। इस पर उन्होंने शहरवासियों से कहा कि किसी भी नंबर से कोई रुपये देने और गिफ्ट कार्ड की डिमांड आती है, तो उसे फौरन इग्नोर करें। इसकी जानकारी पुलिस को दें। मेरे नाम से जो डिमांड आई है। वो फर्जी हैं कृप्या उसके इग्नोर करें। फिलहाल साइबर सेल मामले की तफ्तीश कर रही है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: व्हाट्सएप पर डीएम डीपी लगाकर जालसाजों ने डीएसओ के एक रिश्तेदार समेत तीन अन्य को लगाया चूना